IPL 2020 CSK vs SRH: Best Predicted Playing XI of Both CSK and SRH | Oneindia Sports

2020-10-02 104

Chennai are currently in eighth position in the IPL 2020 points table while Hyderabad are just above them only due to a superior net run-rate. Chennai started their campaign on a bright note with a win against Mumbai but it has gone downhill since then with losses to Rajasthan and Delhi. Hyderabad, on the other hand, started their campaign poorly with losses to Bangalore and Kolkata but they bounced back with a win against table-toppers Delhi.

आईपीएल 2020 का 14 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा, जहां दोनों ही टीमें सीजन का अपना-अपना चौथा मैच खेलेगी, दोनों टीमों की बात करें दोनों के लिए सीजन कमोबेश एक सा गुजरा है, दोनों को दो हार और एक जीत मिली है, जहां चेन्नई दो मुकाबले चेज करते हुए हारी है, वहीं हैदराबाद एक मुकाबला चेज करते हुए वहीं दूसरे में वो स्कोर का बचाव नहीं कर पाए थे, लेकिन दिल्ली के खिलाफ टीम ने शानदार खेल दिखाया था और एक शानदार जीत हासिल की थी, चेन्नई जहां लगातार दो हार के बाद मैच खेलेगी वहीं हैदराबाद जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी। आईए जानते हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन।

#IPL2020 #CSKvsSRH #PlayingXI